श्री कृष्ण जन्माष्टमी 2020 पर इन हिंदी शायरी को भेजकर दें शुभकामनाएं
Happy
Krishna Janmashtami Shayari in Hindi: श्री कृष्ण जन्माष्टमी साथ पूरे भारत में मनाया जाएगा. इस दिन लोग भगवान कृष्ण की जन्मभूमि मथुरा में दर्शन करने के लिए भी जाते हैं और इस दिन हर घर भगवान कृष्ण का झूला सजाया जाता है. इसके साथ ही भोग के लिए मिश्री माखन का भी बड़ा महत्व माना गया है, हर घर में भगवान के भोग के लिए पंजरी भी बनाई जाती है. लाइट और फूलों से भगवान कृष्ण के झूले के साथ सजाया जाता है. बहुत से लोग इस दिन मथुरा-वृंदावन की परिक्रमा देते हैं.
मथुरा में एक दिन पहले जन्माष्टमी मनाई जाती और गोकुल और पूरे देश में एक दिन बाद जन्माष्टमी का त्यौहार मनाया जाता है. इसके पीछे की कहानी की बात करें तो हिंदू मान्यता के अनुसार भगवान कृष्ण का जन्म मथुरा में रात को हुआ था और इसके बाद जब उनके पिता उन्हें गोकुल अपने मित्र नंदबाबा के यहां छोड़ने आए. इसके बाद गोकुल में अगले दिन पता चला था कि नंदबाबा के आंगन में बच्चे की किलाकारियां गूंजी हैं. इस दिन दही की मटकी फोड़ने की और परंपरा है क्योंकि भगवान कृष्ण मटकी फोड़कर माखन चुराते थे.
श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर इन हिंदी शायरी को भेजें अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को
चंदन की ख़ुशबू को रेशम का हार,
सावन की सुगंध और बारिश की फुहार,
राधा की उम्मीद को कन्हैया का प्यार,
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार.
मिश्री से मीठे नन्द लाल के बोल,
इनकी बातें हैं सबसे अनमोल,
जन्माष्टमी के इस पावन अवसर पर,
दिल खोल के जय श्री कृष्ण बोल.
विश्व को मोहमई महिमा के असंख्य स्वरूप दिखा गया कान्हा,
सारथी तो कभी प्रेमी बना, तो कभी गुरू-धर्म निभा गया कान्हा,
रूप विराट धरा तो, धरा तो धरा हर लोक पे छा गया कान्हा,
रूप किया लघु तो इतना के यशोदा की गोद में आ गया कान्हा.
सोचा किसी अपने से बात करें,
अपने किसी खास को याद करें,
किया जो फैसला जन्माष्टमी की शुभकामना देने का,
दिल ने कहा क्यों न आपसे शुरूआत करें.
हो काल-गति से परे चिरंतन अभी वहाँ थे, अभी यहाँ हो,
कभी धरा पर, कभी गगन में, कभी कहाँ थे, कभी कहाँ हो,
तुम्हारी राधा को भान हैं तुम सकल चराचर में हो समायें,
बस एक मेरा हैं भाग्य मोहन कि जिसमें हो कर भी तुम नही हो.
न द्वारका में मिले विराजे, बिरज की गलियों में भी नही हो,
न योगियों के हो ध्यान में तुम, अहं जड़े ज्ञान में नही हो,
तुम्हें ये जग ढूढ़ता है मोहन, मगर इसे ये ख़बर नही हैं,
बस एक मेरा है भाग्य मोहन, अगर कहीं हो तो तुम यही हो.
माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
ख़ुशी मनाओ उनके जन्म दिन की,
जिन्होंने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया.
कृष्ण जन्माष्टमी शायरी सन्देश हिंदी में
छोड़ा सबका दामन हठयोग में तुम्हारे,
मेरी साँसे उखड़ रही वियोग में तुम्हारे,
लौट आओ मोहने किस बात पे अड़े हो,
मूर्त बनकर बस मंदिर में क्यों खड़े हो.
मुरली मनोहर कृष्ण कन्हैया,
जमुना के तट पे विराजे हैं,
मोर मुकुट पर कानों में कुंडल,
कर में मुरलिया साजे हैं.
मुरलीधर जिसका नाम गोकुल जिसका धाम,
ऐसे श्री गोपाला को हम सब करें प्रणाम.
राधा की भक्ति, मुरली की मिठास,
माखन का स्वाद और गोपियों का रास,
सब मिलके बनाता हैं जन्माष्टमी का दिन ख़ास.
जन्माष्टमी (जिसे कृष्णस्वामी या गोकुलास्टामी के नाम से भी जाना जाता है) भगवान विष्णु के आठवें अवतार (अवतार) भगवान कृष्ण का जन्मदिन है, माना जाता है कि उनका जन्म लगभग पांच हजार साल पहले मथुरा में ‘द्वापर युग’ में हुआ था। भगवान कृष्ण के मंदिरों को सबसे सुंदर तरीके से सजाया गया है और बच्चों को भगवान कृष्ण और राधिका, उनके आध्यात्मिक प्रिय के रूप में सजाया गया है। कृष्ण लीला या कृष्ण के जीवन के दृश्यों को चित्रित करने वाले नाटक, विशेष रूप से बचपन में किए जाते हैं।
नटखट कान्हा आये द्वार
लेकर अपनी बांसुरी साथ
मोर मुकुच सर पर सोहे
और आँखों में काजल की धार
मुबारक हो आप सबको
जन्माष्टमी का शुभ त्यौहार
कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
***
कन्हैया हमारे दुलारे,
वही सबसे प्यारे
माखन के लिए झगड़ जायें,
गोपियां देखकर आकर्षित हो जायें,
लेकिन सबके रखवाले
तभी तो सभी के दुलारे
हैप्पी जन्माष्टमी
****
श्री कृष्ण के कदम आपके घर आये,
आप खुशियो के दीप जलाये,
परेशानी आपसे आँखे चुराए,
कृष्ण जन्मोत्सव की आपको शुभकामनायें .
हैप्पी जन्माष्टमी
***
कृष्ण की महिमा, कृष्ण का प्यार;
कृष्ण में श्रद्धा, कृष्ण से ही संसार;
मुबारक हो आप सबको जन्माष्टमी का त्योहार!
कृष्णा तेरी गलियों का जो आनंद है,
वो दुनिया के किसी कोने में नहीं ।
जो मजा तेरी वृंदावन की रज में है,
मैंने पाया किसी बिछौने में नहीं ।।
***
श्री कृष्ण जन्माष्टमी मंगलमय हो,
ओम नमो भगवते वासुदेवाय,
जय हो श्री राधे जय हो श्री कृष्ण,
हैप्पी जन्माष्टमी.
कृष्णा तेरी गलियों का जो आनंद है,
वो दुनिया के किसी कोने में नहीं ।
जो मजा तेरी वृंदावन की रज में है,
मैंने पाया किसी बिछौने में नहीं ।।
जय श्री कृष्णा
****
प्रेम से श्री कृष्ण का नाम जपो,
दिल की हर इच्छा पूरी होगी,
कृष्ण आराधना में लीन हो जाओ,
उनकी महिमा जीवन खुशहाल कर देगी।
माखन चोर है आयो,
यशोमति मैया का नंदलाला,
धरती पे भगवान का अवतार है आयो,
हरने कंस जैसे पापी को,
करने कल्याण धरती माँ का,
शेषनाग की छत्र में वो है आयो,
बन के कान्हा माखन चोर है आयो!!
हैप्पी कृष्णा जन्माष्टमी।
कृष्णा जिसका नाम है ,
गोकुल जिसका धाम है ,
ऐसे भगवन को हम सब का परनाम है.
कृष्णा जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाये
मन को भाये कान्हा की मनभावन मूरत
हटती नहीं दिल से उसकी प्यारी सूरत
यही तो है कान्हा की महिमा और प्यार
मुबारक हो आपको कृष्णा जन्माष्टमी का त्योंहार…
मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है,
करते हो तुम कन्हैया, मेरा नाम हो रहा है
पतवार के बिना हे, मेरी नाव चल रही है,
बस होता रहे हमेशा, जो कुछ भी हो रहा हैं
हार के श्याम को जीत गयी अनुराग का अर्थ बता गयी राधा,
पीर
पे
पीर
सहीं
पर
प्यार
को
शाश्वत
कीर्ति
दिला
गयी
राधा.
माखन चोर नन्द किशोर,
बांधी
जिसने
प्रीत
की
डोर,
हरे
कृष्ण
हरे
मुरारी,
पूजती
जिन्हें
दुनिया
सारी,
आओ
उनके
गुण
गायें,
सब
मिल
के
जन्माष्टमी
मनायें.
तुम्हें ये जग ढूंढता है कान्हा,
मगर
इसे
ये
खबर
नहीं
है,
बस
एक
मेरे
है
भाग्य
मोहन,
अगर
कहीं
हो
तो
तुम
यहीं
हो.
जग में सुंदर है दो नाम,
चाहे
कृष्ण
कहो
या
राम.
कृष्ण तुम पर क्या लिखूं,कितना लिखूं,
रहोगे
फिर
भी
आप
अपरिभाषित
चाहे
जितना
लिखूं.
हाल न पूछो मोहन का,
सब
कुछ
राधे
राधे
हैं.
आपके घर में भी हो शोर,
जब
माखन
खा
ले,
माखन
चोर.
जय
हो
नन्द
के
लाल
की
हैप्पी
जन्माष्टमी
जो नटखट, जो सबसे प्यार हैं वो कृष्णा हैं,
जिसकी
दिवानी
बृज
की
हर
बाला
हैं
वो
कृष्णा
हैं,
हैप्पी
जन्माष्टमी
कण-कण में है वो, जीवन के हर रंग में है वो,
अंग-अंग में हैं वो, हर व्यक्ति के संग में हैं वो.
कृष्ण
जन्माष्टमी
की
हार्दिक
शुभकामनाएँ
माखन मिशरी चुरा कर जिसने खाया,
गोपियों
के
संग
जिसने
रास
रचाया,
ख़ुशी
मनाओ
उनके
जन्मोत्सव
की,
जिसने
मुरली
बजा
कर
सबको
नचाया,
जिसने
पूरी
दुनिया
को
प्रेम
का
पाठ
पढाया.
जय
हो
कृष्ण
कन्हैया
की.
कृष्ण
जन्माष्टमी
की
हार्दिक
शुभकामनाएँ
नन्द के घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की,
हाथी,
घोड़ा,
पालकी
जय
कन्हैया
लाल
की.
कृष्ण
जन्माष्टमी
की
शुभ
कामनाएँ
मेरे तो एक ही गिरधर गोपाल दूजा न कोई,
जाके
सर
मोर
मुकुट
है,
मोरे
प्रभु
सोई.
कृष्ण
जन्माष्टमी
की
शुभ
कामनाएँ
राधा के दिल में कृष्ण,
राधा
के
साँसों
में
कृष्ण,
चाहे
कितना
भी
रास
रचे
कृष्ण,
लोग
तो
बस
यही
कहेंगे
– “राधे
कृष्ण
राधे
कृष्ण”
कृष्ण
जन्मोत्सव
की
ढेर
सारी
शुभकामनाएँ.
(Krishna Janmotsav Ki Dher Saaree Shubh Kaamanayen)
बचपन में बड़े नटखट, जो चुराए मिश्री और माखन,
ऐसे
भगवान्
को
मेरे
सच्चे
दिल
से
नमन.
जन्माष्टमी
की
शुभकामनाएँ
भगवान् श्री कृष्ण स्वयं आप के घर आये,
आप
ख़ुशी
से
दिए
जलाये,
इस
महोत्सव
को
आप
बड़े
धूम-धाम से मनाएँ,
हमारी
तरफ
से
कृष्ण
जन्मोत्सव
की
ढेर
सारी
शुभकामनाएँ.
हैप्पी
जन्माष्टमी
(Happy Janmashtami)
गोकुल में जो करें निवास,
गोपियों
संग
जो
रचाएँ
रास,
देवकी-यशोदा हैं जिनकी मैया,
ऐसे
ही
हमारे
कृष्ण
कन्हैया.
जय
श्री
कृष्ण
Happy Krishna Janmashtamiबांके बिहारी का नाम लो सहारा मिलेगा,
ये
जीवन
न
तुमको
दुबारा
मिलेगा,
डूब
रही
अगर
कश्ती
मझधार
में,
कृष्णा
के
नाम
से
सहारा
मिलेगा.
Happy Janmashtami
राधा की भक्ति, मुरली की मिठास,
माखन
का
स्वाद
और
गोपियों
का
रास,
सब
मिलके
बनाता
हैं
जन्माष्टमी
का
दिन
ख़ास.
Happy Janmashtami
मुरलीधर जिसका नाम गोकुल जिसका धाम,
ऐसे
श्री
गोपाला
को
हम
सब
करें
प्रणाम.
Happy Krishna Janmashtami
मुरली मनोहर कृष्ण कन्हैया,
जमुना
के
तट
पे
विराजे
हैं,
मोर
मुकुट
पर
कानों
में
कुंडल,
कर
में
मुरलिया
साजे
हैं…
Wishing
you a Happy and Blessed Janmashtami
छोड़ा सबका दामन हठयोग में तुम्हारे,
मेरी
साँसे
उखड़
रही
वियोग
में
तुम्हारे,
लौट
आओ
मोहने
किस
बात
पे
अड़े
हो,
मूर्त
बनकर
बस
मंदिर
में
क्यों
खड़े
हो.
माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी
बजाकर
जिसने
नचाया,
ख़ुशी
मनाओ
उनके
जन्म
दिन
की,
जिन्होंने
दुनिया
को
प्रेम
का
रास्ता
दिखाया.
न द्वारका में मिले विराजे, बिरज की गलियों में भी नही हो,
न
योगियों
के
हो
ध्यान
में
तुम,
अहं
जड़े
ज्ञान
में
नही
हो,
तुम्हें
ये
जग
ढूढ़ता
है
मोहन,
मगर
इसे
ये
ख़बर
नही
हैं,
बस
एक
मेरा
है
भाग्य
मोहन,
अगर
कहीं
हो
तो
तुम
यही
हो.
हो काल-गति से परे चिरंतन अभी वहाँ थे, अभी यहाँ हो,
कभी
धरा
पर,
कभी
गगन
में,
कभी
कहाँ
थे,
कभी
कहाँ
हो,
तुम्हारी
राधा
को
भान
हैं
तुम
सकल
चराचर
में
हो
समायें,
बस
एक
मेरा
हैं
भाग्य
मोहन
कि
जिसमें
हो
कर
भी
तुम
नही
हो.
सोचा किसी अपने से बात करें,
अपने
किसी
खास
को
याद
करें,
किया
जो
फैसला
जन्माष्टमी
की
शुभकामना
देने
का,
दिल
ने
कहा
क्यों
न
आपसे
शुरूआत
करें.
Happy Krishna Janmashtami
मिश्री से मीठे नन्द लाल के बोल,
इनकी
बातें
हैं
सबसे
अनमोल,
जन्माष्टमी
के
इस
पावन
अवसर
पर,
दिल
खोल
के
जय
श्री
कृष्ण
बोल.
Happy Krishna Janmashtami
चंदन की ख़ुशबू को रेशम का हार,
सावन
की
सुगंध
और
बारिश
की
फुहार,
राधा
की
उम्मीद
को
कन्हैया
का
प्यार,
मुबारक
हो
आपको
जन्माष्टमी
का
त्यौहार.
Happy Krishna Janmashtami
हमें चिंता नहीं उनकी, उन्हें चिंता हमारी हैं,
हमारे
प्राण
के
रक्षक
सुर्दशन
चक्रधारी
हैं.
विश्व को मोहमई महिमा के असंख्य स्वरूप दिखा गया कान्हा,
सारथी
तो
कभी
प्रेमी
बना,
तो
कभी
गुरू-धर्म निभा गया कान्हा,
रूप
विराट
धरा
तो,
धरा
तो
धरा
हर
लोक
पे
छा
गया
कान्हा,
रूप
किया
लघु
तो
इतना
के
यशोदा
की
गोद
में
आ
गया
कान्हा.
जो सबको राह दिखाते और सबकी बिगड़ी बनाते हैं,
हम
तो
ऐसे
कृष्ण-कन्हैया का गुणगान गाते हैं.
हैप्पी
जन्माष्टमी
(Happy Janmashtami)
चंदन की खुश्बू
रेशम
का
हार
सावन
की
सुगंध
बारिश
की
फुहार
राधा
की
उम्मीद
कन्हैया
का
प्यार
मुबारक
हो
आपको
जन्माष्टमी
का
त्योहार
राधा की चाहत है कृष्णा,
उसके
दिल
की
विरासत
है
कृष्णा,
चाहे
कितना
वह
रास
रचा
ले
कृष्णा,
दुनिया
तो
फिर
भी
यही
कहती
है.
राधे
कृष्णा
राधे
कृष्णा
होता है प्यार क्या दुनिया को जिसने बताया,
दिल
के
रिश्तों
को
जिसने
प्रेम
से
सजाया,
आज
उस
प्यार
के
देवता
का
बर्थडे
है.
वो मोर मुकुट,वो नन्द लाल,
वो
मुरली
मनोहर,वो बंसी वाला,
वो
माखन
चोर,वो ब्रज लाला,-
जन्म
अष्टमी
की
हार्दिक
बधाई..जय श्री कृष्णा:
यशोदा के कृष्णा के
राधा
के
श्याम
के
ग्वालों
के
कान्हा
के
गोपिओं
के
माखन
चोर
के
जन्मदिन
की
हार्दिक
शुभ
कामनाएँ…..
Happy Janmashtami Status For Whatsapp
एक दोस्त, दोस्त के लिए क्या होता है?
शायद खुदा से भी बढ़कर होता है,
राधा तो रोती है कृष्णा के लिए,
पर कृष्णा तो सुदामा के लिए रोता है…
राधा की भक्ति, मुरली की मिठास
माखन
का
स्वाद
और
गोपियो
का
रास
इन्ही
सब
से
मिल
कर
बनता
है
जन्माष्टमी
का
ये
दिन
खास…..
दही की हंडी
बारिस
की
फुहार
माखन
चुराने
आए
नंदलाल
मुबारक
हो
आप
को
जन्मस्तामी
का
त्योहार…..
कृष्ण की महिमा, कृष्ण का प्यार,
कृष्ण
मे
श्रद्धा
, कृष्ण
से
संसार,
मुबारक
हो
आपको
जन्मास्टमी
का
त्योहार..
श्री
कृष्ण
की
कृपा
आप
पर
सदा
बनी
0 Comments